Sat. Nov 23rd, 2024

दो गज़ ज़मीन के लिए कलयुगी बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काटा

शाहजहांपुर : कहते हैं कि जन,जर और जमीन इंसान के दुश्मन हैं तो शायद ये बात गलत न होगी। इस कलयुग में रिश्तों का काई मोल नहीं रह गया है। इंसान का विवेक इंसान के साथ धोखा कर रहा है और आवेश ने उसे अपनी गिरफ्त में ले रखा है जिसके वश में आकर इंसान रिश्तों को शर्मसार कर रहा है। आपको बता दें कि ऐसा ही एक कलयुगी बेटे का मामला सामने आया है जिसने दो गज जमीन के लिए अपने ही पिता को दर्दनाक मौत दे दी।

उस पिता को जिसने अपने बेटे को उंगली पकड़कर चलना सिखाया था। ये वाक्या है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का जहां एक कलयुगी बेटा जमीन के लिए अपने पिता का हत्यारा बन गया,उस पिता का जिसने उसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया था। इस कलयुगी बेटे ने एक छोटे से टुकड़े के लालच में उसने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। पिता की हत्या को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार है,जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा रही है।

दिल को दहला देने वाली ये घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के धियेरा गांव की है, जहां के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग शरीफ के पांच बेटे वहीद,बशीर,शकील,फिरोज और हाशिम थे। इनमें से उसके बड़े बेटे वहीद की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अपने एक बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग शरीफ ने अपनी विधवा बहू और पोतों के भरण पोषण के लिए उनके नाम 5 बीघा जमीन का बैनामा कर दिया था।

शरीफ का दूसरे नंबर का बेटा बशीर भी अपने हिस्से को जमीन का बैनामा करवाना चाहता था, बुजुर्ग पिता ने अपने जिंदा रहते बैनामा करने से इंकार कर दिया क्योंकि बशीर के चाल चलन ठीक नहीं थे। परिजनों का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर बशीर ने सुबह में सोते वक्त 80 साल के बुजुर्ग पिता बशीर की कुल्हाड़ी से काटकर बिस्तर पर ही हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गयां । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, बेटे द्वारा पिता की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई कि आखिर एक बेटा अपने पिता की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है।

क्षेत्राधिकारी का कहना है कि जैसे ही बुजुर्ग की हत्या की सूचना पुलिस को मिली,वैसे ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *