Sat. Apr 19th, 2025

धरने पर बैठे युवाओं ने की बूट पॉलिश

अभिज्ञान समाचार/ हल्द्वानी। एचपी इंडिया कंपनी से निकाले जाने के बाद लगातार 81 दिन से धरने पर बैठे युवाओं ने हल्द्वानी तिकोनिया में डिवाइडर पर बैठकर बूट पॉलिश की। बता दें कि कंपनी रुद्रपुर स्थित अपने प्लांट को बंद करने जा रही हैं, जिसके कारण 186 नियमित श्रमिको की नौकरी जा रही हैं, जिससे सभी शिक्षित युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें – कपरोली गांव पहुंची शहीद सम्मान यात्रा, ली आंगन की मिट्टी

युवाओं ने आरोप लगाया है कि कंपनी लगातार प्रॉफ़िट में चल रही है, कंपनी ने पहले राज्य सरकार से सब्सिडी लेकर कमाई कर ली और जब सब्सिडी का समय ख़त्म हो गया तो हमारे भविष्य से खिलवाड़ कर प्लांट बंद करने का मन बना लिया। श्रमिकों ने कहा कि राज्य सरकार अब भी आँख मूँदे बैठी है, जबकि राज्य सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए था, परंतु कई बार राज्य सरकार के अलग अलग विधायकों मंत्रियों से मिलने के बाद भी सरकार कोई सकारात्मक निर्णय लेने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *