Sun. Apr 27th, 2025

नरेंद्रनगर महाविद्यालय में बेबीनार आयोजित

देहरादून । धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर टेहरी गढ़वाल सेमिनार तथा अकादमी क्रियाकलाप समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय के इतिहास तथा भौतिकी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से एक राष्ट्रीय स्तर के वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉ किरण लता डंगवाल तथा यूवीक्यू बिजनेस स्कूल मियामी यूएसए से डॉक्टर संदीप गुप्ता सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आमंत्रित अतिथियों तथा प्रतिभागियों के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर इरा सिंह ने कार्यक्रम की विषय वस्तु से सभी को परिचित करवाया। कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर  प्रोफेसर प्रीति कुमारी द्वारा की गई। इस सत्र में डॉक्टर डंगवाल ने जीवन को प्रबंधित करने के लिए समय का प्रबंधन” विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान में डॉक्टर डंगवाल ने विभिन्न सिद्धांतों की चर्चा की, साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारण के लिए भी प्रोत्साहित किया। द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता इतिहास विभाग, एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून से डॉ एम0 एस0 गुसाईं द्वारा की गईं। इस सत्र में डॉक्टर संदीप गुप्ता ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ गुप्ता ने मानव मस्तिष्क के कार्य करने के तरीकों की कार्य क्षमता को हमारे व्यवहार से जोड़ते हुए कई छोटी-छोटी तकनीकों से अवगत कराया जिनकी मदद से हम अपने दैनिक जीवन में तनाव को दूर रख सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर इरा सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वक्ताओं, कार्यक्रम की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों, महाविद्यालय परिवार के साथ सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ रश्मि  उनियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायों से विद्यार्थी सम्मिलित हुए, साथ ही अन्यत्र महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *