Mon. May 5th, 2025

नर्सिंग बेरोजगारों का मंत्री आवास कूच, पुलिस ने रोका

देहरादून: नर्सिंग फाउंडेशन के बैनर तले नर्सिंग बेरोजगारों ने नर्सिंग भर्ती में हो रहा देरी से नाराज मत्री आवास कूच किया। आपको बता दें कि आज नर्सिंग भर्ती में देरी को लेकर आक्रोशित नर्सिंग बेरोजगारों ने नर्सिंग फांडेशन के बैनर तले स्वास्थय मंत्री डा0 धन सिंह रावत के आवास की ओर कूच किया।

पुलिस ने उन्हें यमुना कॉलोनी में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया जिस पर बेरोजगार वहीं धरना देकर बैठ गए ।बेरोजगार नर्सिंग के साथ उनका सहयोग देने सुराज सेवा दल, जनक्रांति विकास मोर्चा, भाकियू उत्तराखंड के कार्यकर्ता भी कूच में शामिल हो रहे हैं। नर्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू, सुराज दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगातार स्टाफ नर्स की कमी हो रही है।

12 दिसंबर 2020 को 2621 पदों पर नियुक्ति का शासनादेश जारी होने के बाद भी भर्तियां पूरी नहीं हो पाई है जिससे उनको समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी इस बावत आंदोलन किया गया था, लेकिन समाधान नहीं हो सका है।

गौरतलब है कि दून अस्पताल के निक्कू वार्ड में कई स्टाफ के कार्य बहिष्कार पर चले जाने की वजह से नवजात के इलाज में तीमारदारों को भारी दिककतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एमएस डा0 केसी पंत की ओर से उनसे आंदोलन में शामिल न होने का अनुरोध किया गया था। वहीं अन्य वार्डों से वहां स्टाफ भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *