Sat. Apr 12th, 2025

नवरात्र में दिल दहलाने वाली घटना : मासूम बच्ची को कूड़े के ढेर में छोड़ा, पुलिस ने किया बरामद

अभिज्ञान समाचार/ रुड़की।

शारदीय नवरात्र चल रहे हैं। सभी भक्त माता के अनेक रूपों की पूजा अर्चना कर रहे हैं। अष्टमी और नवमी के दिन कन्या का पूजन किया जाता है। हिंदू धर्म में कन्या को देवी का रूप माना गया है। लेकिन रुड़की से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां हरिद्वार पुलिस को कलियर क्षेत्र के अंतर्गत नहरों के बीच कूड़े के देर में नवजात बच्ची रोती हुई मिली जिसे पुलिस प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई। बच्ची अब स्वस्थ बताई जा रही है।

मंगलवार देर रात थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत गश्त कर रहे हरिद्वार पुलिस के चेतक-31 के रविंद्र बालियान ने वाहन उस स्थान की ओर दौड़ाया जहां से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। साथी होमगार्ड ने SO धर्मेंद्र राठी को फोन करके घटना की जानकारी दी। मौके की नजाकत समझते हुए धर्मेंद्र राठी ने नाइट ऑफिसर सब इंस्पेक्टर शिवानी नेगी को मौका मुआयना करने को कहा। उन्होंने बच्ची को उठाया और शांत करवाया बच्ची को संयुक्त चिकित्सालय रुड़की ले जाया गया और उसकी जांच की गई। बच्ची के एक-दो दिन का होना बताया जा रहा है। बच्ची को सीडब्ल्यूसी सदस्य गोपाल अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे शिशु अनाथालय ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री राम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार के आदेश पर वहां मौजूद वार्डन सीमा के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *