Sun. Nov 24th, 2024

नहाय खाय के साथ कल से शुरू होगा आस्था का महापर्व छठ पूजा

दीपावली के बाद मनाया जाने वाला सबसे बड़ा लोक आस्था के महापर्व छठ का रंग अपनी परवान पर है। ये महापर्व कल यानि 28 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ शुरु हो जायेगा। बाजारों में छठ पूजा को लेकर रौनक नजर आने लगी है। शहर गांव के गली.मोहल्ले में छठ के पारंपरिक लोक गीत गूंजतेसुनाई दे रहे हैं।

नजारा ये है कि अभी दीपावली पर इस्तेमाल होने वाली पूजा सामग्री हटी नहीं कि छठ की पूजन सामग्री की असंख्य छोटी-बड़ी दुकानें सज गई हैं। एक से एक डिजाइनर सूप के अलावा दउरा, टोकरियों की खरीदारी भी हो रही है । पूजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी महिलाएं देर शाम तक खरीदारी कर रही हैं। छठ पूजन के मद्देनजर रेल विभाग और परिवहन विभाग ने रेल और बसों की स्पेशल व्यवस्था करी है।

इस बार कल 28 अक्तूबर से चार दिवसीय छठ पर्व शुरू हो रहा है, ये महापर्व 31 अक्तूबर तक चलेगा। नहाए खाए से शुरू होने वाले इस पर्व का पारण 31 अक्तूबर की सुबह उगते हुये सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ समाप्त होगा। हर त्योहार की तरह इस पर भी ग्राहकों की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर सूप के अलावा आकर्षक रैंपर वाली फल से भरी टोकरियां भी बाजार में दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *