Fri. Nov 22nd, 2024

नेशनल हेराल्ड मामला: केन्द्र सरकार की नीति के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच

देहरादून : केंद्र में भाजपा नीत सरकार की तानाशाही नीतियों और नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन मुसलसल जारी है। आपको बता दें कि आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में इकट्ठा होकर राजभवन कूच किया।

वहीं कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए कांग्रेस ने कहा, कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी का सहारा ले रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई थी पुलिस के साथ नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की तीखी नोकझोंक भी हुई।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नूपुर शर्मा का मामला दबाने के लिए कांग्रेसियों पर शिकंजा कस रही है।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस को दबाव बनाने के लिए भेजा गया। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनों के साथ अभद्रता किए जाने के साथ ही मातृशक्ति का भी अपमान किया गया है, उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार मातृ शक्ति का अपमान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *