Sun. Apr 20th, 2025

परीक्षा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने किया सरकार को नोटिस जारी

नैनीताल : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पेपर लीक मामले में नैनीताल उच्च न्यायालय ने सरकार को नोटिस भेजा है। अदालत ने नोटिस में नैनीताल उच्च न्यायालय ने सरकार से भर्ती परीक्षा को लेकर कई सवालों के जबाब मांगे हैं। आपको बता दें, कि उपनेता प्रतिपक्ष की ओर से मामले में नैनीताल डचच न्यायालय में याचिका डाली थी जिस पर न्यायालय ने सुनवाई की।

परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं वहीं विपक्ष मामले में सरकार को घेरने की पूरी कोशिश मे लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। जिसके चलते सरकार लगातार मामले में कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि नैनीताल उच्च नयायालय ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई करने के बाद सरकार से पूछा है कि परीक्षा में किस-किस की नियुक्ति कैसे-कैसे हुई,उसका पूरा चार्ट बनाकर 21 सितम्बर से पहले दाखिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *