पिकअप वाहन करंट की चपेट में आने से 10 कवड़ियों की मौके पर मौत, 16 घायल
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से दुःख भरी खबर आ रही है जहां जल भर कर वापस लौट रहे डाक कावडियों के पिकअप वाहन करंट की चपेट में आ गया जिसम 10 कावड़ियों की दुःखद मृत्यु हो गई।
श्रावण मास में कांवड़ियां भगवान शिव की नगरी से गंगा जल लेकर निकलते हैं। वापस दूर.दराज से निकले कवड़ियों को वापस अपने घर जाने में कई दिन लग जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में कावड़ियों द्वारा शिवलिंग पर जल चढ़ाया जा चुका था लेकिन कई अन्य शहरों में कावड़ यात्रा चल रही हैं। इसी दौरान जब पश्चिम बंगाल में कावड़ियें जलपेश बिहार की ओर चल रहे थे तभी एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 10 कावड़ियों की मौत हो गयी।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में देर रात जलपेश जा रहे यात्रियों को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक की करंट की चपेट आने से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से 16 लोगों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया।