पिथौरागढ़: पड़ोसी देश नेपाल के गांव में घर पर गिरा चट्टान, तीन की मौत
पिथौरागढ़ : भारी बरसात के चलते उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार कुमांऊ मंडल के के पिथौरागढ़ जनपद से लगे पड़ोसी देश नेपाल के अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव में एक पहाड़ी दरक कर एक मकान पर जा गिरी।
चट्टान गिरने से उसके मलबे में दब कर एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ सात जानवरों की मौत हो गई । वहीं मलबे में दबी वृद्धा को बचाव दल ने घायलावस्था में निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
नेपाल के अछाम जिला प्रहरी कार्यालय के डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि कल रात एक बजे के आसपास जिले के तुर्माखांद भूल गांव में भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान पहाड़ से गिरी चट्टान और मलबा निवासी अमर बिष्ट के मकान पर गिरा। मलबे में दब कर अमर बिष्ट की भाभी हरिकला बिष्ट 45 वर्ष ,भाई विरेंद्र बिष्ट और भतीजा संविधान बिष्ट की मलबे में दब कर मौत हो गई ।