Sat. Nov 23rd, 2024

पीएम ने सीएम धामी और रक्षा राज्य मंत्री से जाना उत्तराखण्ड का हाल

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

रविवार से उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। पहाड़ी जिलों में बारिश ने कई जिंदगियां लील ली है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही से करीब 14 लोगों की जानें चली गई है। ऐसे वक्त में पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन कर राज्य के हालात का जायजा लिया। उन्होंने उत्तराखंड में राहत कार्यों के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी फोन पर उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि राहत कार्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों को भी सक्रिय करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार सुबह दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर पहले ही चार धाम यात्रा को फिलहाल रोकने के निर्देश दे दिए गए थे। ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके। उन्होने प्रदेश में रविवार और सोमवार को भारी बारिश से हुए नुकसान और राहत कार्य की विस्तृत जानकारी पीएम को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *