Sat. Nov 23rd, 2024

पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण को प्रतिबद्ध भारत सरकारः नरेश बंसल

देहरादून। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाए जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सासंद बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में देश के 80 करोड़ गरीबों को अब दिसंबर 2022 तक मुफ्त राशन मिलेगा अगले 3 महीनों में गरीबों को लगभग 122 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब व आम लोगों के लिए खाद्यान्न व्यवस्था को बड़ा कर यह साबित किया है कि केंद्र में आम जनता व गरीब लोगों की सरकार है उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मुफ्त राशन बढ़ाए जाने पर आभार जताया है।सासंद ने बताया कि सरकार ने पीएमजीकेएवाई के अप्रैल, 2020 में शुरू होने के बाद अबतक इसपर 3.45 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं. उन्होंने कहा कि योजना को तीन महीने के लिये बढ़ाये जाने से अतिरिक्त 44,762 करोड़ रुपये खर्च होने से इस पर कुल व्यय लगभग 3.91 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।सासंद बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2020 में लायी गयी थी,पर अभी तक चला कर देश की गरीब जनता का हित किया है,यह साबित करता है कि मोदी सरकार हर वर्ग की हितैषी देश के सर्वागीण विकास को प्रतिबद्ध सरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *