Sun. Nov 24th, 2024

पुरोला : व्यापारी नेता पर हमले से गुस्साए व्यापारियों ने दिया धरना, क्षेत्र को रेगुलर पुलिस में शामिल करने की मांग

अभिज्ञान समाचार/पुरोला।

पुरोल मे दिनदहाड़े एक व्यापारी नेता पर एक युवक ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पहुंचाया जहां उसका जिसका इलाज चल रहा है। आरोपित युवक के खिलाफ राजस्व पुलिस चौकी कुमोला में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से गुस्साये लोगों ने पुरोला तिराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही पुरोला नगर के राजस्व पुलिस क्षेत्र को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की मांग की। गंभीर समस्या के मद्देनजर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को भी ज्ञापन भेजा।

नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर पांच कुमोला रोड पर शुक्रवार देर शाम को व्यापार मंडल पुरोला के महामंत्री अंकित पंवार अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक युवक ने उन्हें रोका और हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। सड़क पर आवाजाही कर रहे व्यक्तियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में अंकित पंवार की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपित को पुरोला गुंदियाटगांव मार्ग से हिरासत में ले लिया। लेकिन घटनास्थल राजस्व पुलिस क्षेत्र में होने के कारण पुलिस ने इस घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी। राजस्व पुलिस ने इस मामले में अंकित पंवार की तहरीर पर आरोपित युवक राहुल सिंह निवासी मखनागांव पुरोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। राजस्व उप निरीक्षक सुखवीर असवाल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ भी की गई। इस घटना से गुस्साये व्यापारियों ने पुरोल तिराहे पर धारणा देते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़क किनारे व आसपास के रास्तों पर नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। आए दिन हुड़दंग के कारण व्यापारी व आमजन खासे परेशान हैं। व्यापारियों ने क्षेत्र को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की मांग उठाई। धरना-प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपेंद्र असवाल, अम्मीचंद शाह, राजपाल पंवार, दीपक नौडियाल, विकास राणा, दौलतराम बडोनी, भूपाल गुसार्इं, बलदेव रावत, अवधेश बिजल्वाण, रवि कुमार, रामचंद्र पंवार, जयेंद्र सिंह, रावत, अरविद खंडूड़ी, सतीश चौधरी, अमित चौहान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *