पुलिस कप्तान ने ली अपराध समीक्षा बैठक
हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने अपराध समीक्षा बैठक में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि अपराध नियंत्रण को कड़े कदम उठाए जाएं और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। एसएसपी ने कहा कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। बाजार में गश्त बढ़ाई जाए। कहा कि त्यौहार में बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ जाती है, ऐसे में जेबकतरे व उचक्के सक्रिय हो जाते हैं। इनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सिविल वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। साथ ही बाजार क्षेत्र में सडक़ों पर अतिक्रमण कतई न होने दिया जाए। एसएसपी ने कहा कि त्यौहार में यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। बाजार क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित की जाए। जिससे खरीददारी करने आने वालों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात डायवर्जन और पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएं। एसएसपी ने कहा कि आतिशबाजी की दुकानों को आबादी से दूर रखा जाए। आबादी वाले क्षेत्रों में इनके संचालन की अनुमति कतई न दी जाए। इसमें मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की धरपकड़ को विशेष अभियान चलाया जाए। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपराधियों का सत्यापन करने के साथ ही सक्रिय अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। साथ ही ईनामी अपराधियों की शत प्रतिशत धरपकड़ की जाए। इस मौके पर एसपी सिटी हरवंश सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी थाना कोतवाली प्रभारी मौजूद थे।