Sun. Nov 24th, 2024

पुलिस ने दस लाख की स्मैक के साथ एक दबोचा

हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 103 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दस लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसओजी संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मो मिक्की वारसी को सतवाल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी तलाशी में उसके पास से 103 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो राजमिस्त्री का काम करता है। अधिक पैसों के लालच में उसने स्मैक तस्करी का काम शुरू किया। वह बहेड़ी बरेली के तस्करों से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर स्वयं के इलेक्ट्रॉनिक तराजू से पुड़िया बनाकर ग्राम के हिसाब से स्मैक बेचता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया स्मैक को उत्तर प्रदेश से लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है। जिससे वह स्मैक की सप्लाई कर रहा था। आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो बार जेल जा चुका है। एसएसपी ने बताया पूछताछ में आरोपी ने तीन अन्य नामों का खुलासा किया है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *