पूर्व सैनिक संगठन ने अग्निपथ योजना को बताया युवा विरोधी
खटीमा। खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की। सरकार की योजना को उत्तराखंड के विरोध में बताया है। भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने सरकार से इस कथित युवा विरोधी योजना को जल्द से जल्द वापस लिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। उत्तराखंड के अधिकतर परिवार आर्थिक रूप से सेना पर डिपेंड हैं। इसलिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना कहीं ना कहीं उत्तराखंड की आवाम के विरोध में है।
खनका ने कहा कि अगर केंद्र सरकार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत चार साल का समय दे रही है तो विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी का कार्यकाल चार वर्ष होना चाहिए। साथ ही इन्हें भी पेंशन लागू नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिक केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हैं। साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पूर्व की भांति की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखे, ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सेना में पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने के सपने ना टूटें। हालांकि, खनका ने युवाओं से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना अपने विरोध को शांतिपूर्ण करने की भी अपील की है।