Sat. Nov 23rd, 2024

प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे पर सीएम, लिया नुकसान का जायजा

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

बीते रविवार और सोमवार की बारिश ने उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी तबाही मचाई। कई घंटों की बारिश से संपर्क मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी के मद्देनजर मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद थे। भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए थे। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों से हालात की जानकारी ली। इसके पश्चात वह प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले। आपको बता दें कि सुबह ही प्रदेश के हालत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर भी बात की थी। उन्होंने इस मुश्किल समय में उत्तराखंड को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आई जबरदस्त तबाही से अब तक 24 लोगों की जान चली गई है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद ली जा रही है सेना के तीन हेलीकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं। आपदा से सबसे ज्यादा कुमाऊं क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों मे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं।

रुद्रप्रयाग पहुंचे सीएम धामी, डीएम से जाने हालात

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन मंत्री हैं डॉक्टर धन सिंह रावत व डीजीपी अशोक कुमार के साथ रुद्रप्रयाग पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधकारी से चार धाम यात्रा तथा राहत एवं बचाव कार्यों का हाल जाना। सीएम ने जिलाधिकारी को स्थिति पर करीब से नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने भी हालात की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *