फेसबुक हो गया मेटा, मार्क जुकरबर्ग ने देर रात किया अनाउंस
अभिज्ञान समाचार।
अब आप फेसबुक को एक नए नाम से जानेंगे। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नए नाम की घोषणा कर दी है। जुकरबर्ग ने इसे ‘मेटा’ नाम दिया है। अब फेसबुक यूजर्स मेटा यूजर्स हो गए हैं। इसकी घोषणा कंपनी के एक इवेंट में की गई। फेसबुक का मानना है कि मेटा ‘मेटावर्स’ बनाने में मददगार साबित होगा। फेसबुक ने ट्विटर पर लिखा है कि एक ऐसी जगह जहां हम खेल सकेंगे और 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे ऐसे ही सामाजिक जुड़ाव के अगले अध्याय में आपका स्वागत है।
बता दें कि फेसबुक ने बीते महीने ही नाम बदलने को लेकर जानकारी दी थी। हालांकि इस को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे कि फेसबुक का नया लोगो इस तरह हो सकता है। सोशल मीडिया पर इस को लेकर कई सुझाव भी आ रहे थे। मेटावर्स शब्द का प्रयोग डिजिटल वर्ल्ड में वर्चुअल इंटरएक्टिव स्पेस को जानने और समझने के लिए किया जाता है। ऐसा ही एक वर्चुअल वर्ल्ड भी है। जहां इंसान शारीरिक तौर पर तो मौजूद नहीं होता बावजूद इसके वह वहां उपस्थित रह सकता है। यह काफी कुछ हॉलीवुड की मशहूर फिल्म अवतार के जैसा है।