बंदरों के आंतक से निजात दिलाने को वन विभाग ने लगाई टीम

देहरादून। आबादी क्षेत्र में बंदरों के लगातार बढ़ते हमले को देखते हुए वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी हैं। थानों रेंज के अंतर्गत रानीपोखरी, सारंगधरवाला, भोगपुर, कालूवाला, जौलीग्रांट आदि क्षेत्रों में अब तक सौ से अधिक बंदरों को पकड़ लिया गया है। जिससे आबादी क्षेत्र में रह रहे लोग ने राहत की सांस ली है।
वन क्षेत्राधिकारी थानों रेंज नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि लगातार बंदरों के काटने व फसलों के नुकसान की शिकायतें ग्रामीणों की ओर से मिलती थी। जिसको लेकर बंदर पकड़ने वाली टीमों को बुलाया गया है। टीम ने अभी तक सौ से अधिक बंदरों को पकड़ लिया है। जिन्हें हरिद्वार स्थित सेंटर पर ले जाकर छोड़ा जाएगा उन्होंने बताया कि बंदर पकड़ने का कार्य आगे भी जारी रहेगा।रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूडी, सारंगधरवाला के उपप्रधान विशाल तोमर ने बताया कि बंदरों के पकड़ने के बाद आबादी क्षेत्र में कुछ राहत मिली है। वही लच्छीवाला रेंज में अभी भी बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू नहीं हो पाया है। जिससे इस क्षेत्र की लोग परेशान हैं।