Fri. Nov 22nd, 2024

बड़ी खबर: एफआरआई सहित दून में 18 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों से बढ़ने लगे हैं। देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (एफआरआई) में ग्यारह अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को एफआरआइ देहरादून स्थित हॉस्टल में आइसोलेटे कर दिया है।

यह भी पढ़ें- पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को मारा, फिर खुद को मारी गोली

मामले की जानकारी देते हुए अकादमी के अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने बताया कि, 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था और इसके पश्चात दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गया। दिल्ली से वापस देहरादून आने के दौरान सभी के सैंपल लिए गए, जिसमें 8 अधिकारी संक्रमित पाए गए। इसके बाद दून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई तो तीन अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच गई है। वहीं 11 आइएफएस समेत 7 अन्य लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें- खाली पेट इन चीजों को करें अवाइड, सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान

तिब्बती समुदाय के 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 3 क्लेमेनटाउन क्षेत्र से हैं, जबकि 4 सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बतन कालोनी से हैं। आपको बता दें कि, बीते कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार, इस समय प्रदेश में 180 कोरोना सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। इनमे से भी सबसे अधिक एक्टिव केस देहरादून में है। यहां 134 सक्रिय मरीज है, जबकि प्रदेश के तीन जिलों बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग में कोई भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *