Sat. Apr 19th, 2025

बमबोले के भक्‍तों का मैदान सेे पहाड़ तक सैलाब

देहरादून: श्रावण मास के पहले सोमवार को पूरी देवभूमि बमबोले के जयकारों से गूंज गई। आपको बता दें कि आज सुबह से ही गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन मंदिर के मुख्य गेट तक लगी थी । श्रद्धालु लाइन लगाकर जलाभिषेक कर सकें इसके लिए पुलिसकर्मी और सेवादार तैनात हैं।

वहीं दून के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचते हैं। वहीं आज सुबह चार बजे से ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए खोल दिए गए थे वहीं मंदिरों में शिवरात्रि के लिए तैयारियां की जा रही है।

सावन के पहले सोमवार को ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, जंगमेश्वर महादेव मंदिर पलटन बाजार, पृथ्वीनाथ महादेव सहारनपुर चौक, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, हनुमान मंदिर आराघर चौक, कमलेश्वर महादेव जीएमएस रोड, प्राचीन शिव मंदिर बल्लुपुर चौक, पिपलेश्वर महादेव भंडारी बाग, श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कांवेंट रोड, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, शिव मंदिर माजरा, आदर्श मंदिर पटेलनगर, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, समेत शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बिल्वपत्र, चढ़ाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया । उत्तराखण्ड के मैदान से लेकर पहाड़ तक शिव भक्‍तों का सैलाब मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचा।

कई मंदिरों में सुबह से ही रुद्री पाठ तो कई जगह विश्व कल्याण के लिए आराधना की जा रही है। ऐसी मान्यता है कि इस माह सोमवार को जलाभिषेक और आराधना से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर उनकी कृपा बरसती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *