Fri. Nov 22nd, 2024

बिहार: हिंसक आंदोलन की भेंट चढ़ी ‘‘अग्निपथ’’ योजना,आगजनी व तोडफोड़

‘‘अग्निपथ’’ योजना ने हिंसक आन्दोलन का रूप ले लिया है। आपको बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘‘अग्निपथ’’ ने आज हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर उग्र हो रहे प्रदर्शनकारियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगा दी।

हालांकि यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है वहींआरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर भी तोड़फोड़ करी ऐसी खबरें आ रही हैं। यहां स्टेशन की दुकानों से सामान भी लूट लिए गए वहीं छपरा में बिहार रोडवेज की एक बस में तोड़फोड़ की खबर है।

जानकारी के अनुसार कैमूर के भभुआ रोड स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने लाठी.डंडों से तोड़फोड़ की है आरपीएफ प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश में जुटी है इस प्रदर्शन से रेल यात्री सहमे हुए हैं। रेल कर्मियों के अंदर भी दहशत का माहौल बना हुआ है । सीवान में रेलवे ट्रैक पर आगजनी करके अभ्यर्थियों ने ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया है। बक्सर में लगातार दूसरे दिन छात्र प्रदर्शन करने उतरे इस दौरान डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी की खबर मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *