Sun. Apr 20th, 2025

भर्ती परीक्षा मामला:पूर्व पीसीसीएफ आरबीएस रावत गिरफ्तार

देहरादून: अपने जल्ख तेवरों के साथ मुख्यमंत्री धामी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने में कोई कोताही बरतने के मुड में नहीं हैं। भाजपा की जीरो टॉलरेंस सिद्धांत पर चलते हुए उत्तराखंड एसटीएफ़ ने भर्ती घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच रिपोर्ट में आज यानि शनिवार को आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन,सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आपको ज्ञात होगा कि आरबीएस रावत पूर्व पीसीसीएफ भी रहे हैं। साथ ही तीरथ सरकार में सलाहकार बनाए गए थे। भर्ती परीक्षा मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गौरतलब है कि 2016 के मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी लेकिन सीएम धामी के सख्त तेवर के बाद जांच एजेंसियों ने भी अपने तेवर दिखाये और तेज़ी दिखाते हुये कार्यवाही को अंजाम दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *