Sun. Nov 24th, 2024

भाजपा के नामित राज्यपाल जनता के पैसे का दुरुपयोग ना करेंः आप

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर राजभवन द्वारा लाखों रुपए बक्शीश में दिए जाने पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा भाजपा सरकार के नामित राज्यपाल जनता का पैसा निजी हितों में इस्तेमाल कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। उन्होंने राज्य भवन द्वारा पिछले 2 साल में 22,58,000 रुपए बक्शीश में खर्च करने पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यही पैसा अन्य विकास कार्यों एवं जनहित में लगाया जा सकता था ।
उन्होंने आगे कहा कि राजभवन द्वारा टिप एवं बख्शीश ,तोहफे आदि देने में जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई के लाखों रुपए को ठिकाने लगाने का काम किया गया उन्होंने कहा कि यहां यह कहावत ठीक बैठती है कि ’सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का’ यानी केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार का फायदा उठाकर अपने चहेतों को गिफ्ट आदि देने में राजभवन द्वारा उत्तराखंड के राजकोष पर डाका डालने का काम किया है ।
उन्होंने ’सजग अखबार एवं उत्तराखंड के पत्रकार बंधुओं की सराहना करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ यानी पत्रकारिता उत्तराखंड में सजग है एवं प्रहरी का काम कर रहा है उन्होंने कहा वह इसके लिए विशेष तौर से पत्रकार भाइयों को बधाई भी देते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से कसूरवार है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कोई नियमावली नहीं बनाई गई उन्होंने सवाल किया कि किस आधार पर राजभवन द्वारा साड़ी हाउस और टेलर एवं दुकानदारों को सीधा भुगतान किया जा रहा है यह सरासर नियमों की अवहेलना है एवं मनमानी है उन्होंने कहा जहां उत्तराखंड 70,000 करोड रुपए के ऋण के नीचे दबा है वहां के हुक्मरान अपनी मनमानी करने पर तुले हैं एवं उत्तराखंड की साख को बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा इस पर राज्य भवन एवं राज्य सरकार को स्पष्टीकरण जनता के सामने रखना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *