Fri. Nov 22nd, 2024

मक्के के गोदाम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान

गदरपुरः उधमसिंह नगर के गदरपुर में एक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए और आग कड़ी मशक्कत के बाद 5 घंटे में आग पर काबू पाया. आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का मक्का, चोकर, भूसा और अन्य सामान जलकर खाक हो गये। आग लगने से लाखों के नुकसान होने का अंदेशा जताया गया है।फिलहाल कंपनी अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरपुर में एक गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। गोदाम के चौकीदार ने गोदाम के अधिकारियों को आग की सूचना दी। हालांकि तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि गोदाम का टीन शेड भी पूरी तरह जल गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड एनडीआरएफ को दी गई। दोनों ही टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 5 वाहनों की मदद से दोनों टीमों लगभग 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, गोदाम में लाखों रुपए का मक्का, भूसा, चोकर सहित अन्य सामान था। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक मक्का से उत्पाद बनाने वाली कंपनी रिद्धि सिद्धि द्वारा 6 माह पूर्व इस गोदाम को किराए पर लिया गया था। कंपनी द्वारा गोदाम में मक्का और मक्का से संबंधित सामान को स्टोर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *