मवेशी के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस
एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मवेशी के टाकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गई है।
यह हादसा वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक गाय आ गई थी गाय से टकराने के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
इतना ही नहीं,ट्रेन में पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही बंदे भारत एक्सप्रेस के सामने अचानक एक गाय आ गई। गाय से टक्कर खाने के बाद बंदे भारत का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना तब की है जब बंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।
इस हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस तकरीबन 26 मिनट तक वहां रुकी रही। इसके बाद उसे रवाना किया गया। इस हादसे से वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर और बीसीयू कवर डैमेज हो गया है।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बंदे भारत एक्सप्रेस मवेशी से टकराई है और उसे नुकसान हुआ है। इससे पहले भी मवेशियों से टकराने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त हुई थी। गांधीनगर.मुंबई सेंट्रल बंदे भारत एक्सप्रेस अब तक दो बार पशुओं के झुंड से टकरा चुकी है कुल मिलाकर यह तीसरी घटना है।