मसूरी में ओले पड़ने से ठंडक का अहसास,सुहावना हुआ मौसम
देहरादून / मसूरी/ मसूरी में आज दोपहर को मौसम ने करवट बदल ली यहां बारिश के साथ ओले गिरने के बाद मौसम सुहावना हो गया। दो बजे तेज धूप खिली रही इसके बाद अचानक मौसम ने अंगड़ाई ली और घने मेघ आसमान में मंडराने लगे और तेज हवाएं चलने लगीं।
कुछ ही देर में बरखा की भी एन्ट्री हो गई और तेज बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। हालांकि तेज बारिश के चलते ओले जमीन पर टिके नहीं, करीब आधा घंटा झमाझम बाारिश के कारण पर्यटकों को होटलों में लौटना पड़ा। बारिश थमने के बाद मौसम सुहावना हो गया । भले ही बारिश और ओलावृष्टि ने ठंडक का अहसास कराया लेकिन इस दौरान सैलानी मौसम का आनंद लेते नजर आए।