Sat. Apr 19th, 2025

मस्ताये बदरा : बदरीनाथ हाईवे समेत 95 सड़कें ब्लॉक

देहरादून: अभी मानसून आया ही है कि देवभूमि में इसकी दस्तक का असर दिखने लगा है। इतना ही नहीं मानसून की दस्तक के साथ परेशानियां भी बढ़ने लगीं हैं। जैसी कि खबर है कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे सहित समूचे उत्तराखण्ड में तकरीबन 95 सड़कें बंद हो गईं है।

मौसम विभाग की खबरों के मुताबिक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मुसाफिरों को पहाड़ी मार्गों पर यात्रा के दौरान ज्रूरत से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बारिश के चलते राज्य के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता का कहना है कि बुधवार को राज्य में 138 सड़कें बन्द थी जिसमे से 44 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब 95 सड़के बंद चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि बन्द सड़कों को खोलने का जाम जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य में बारिश की वजह से पांच स्टेट हाइवे बन्द हैं। बंद सड़कों का खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाईं गईं हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से नोडल एजेंसी को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में मानसून इस बार सामान्य से नौ दिन की देरी से पहुंचा है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में मानसून काफी सक्रिय रहा है जहां भारी बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर जिले के कपकोट में भी भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। अगले 24 घंटे में भी उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *