Mon. May 5th, 2025

महाराज ने किया एक्सिस बैंक की शाखा का शुभारंभ

हरिद्वार। प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम में एक्सिस बैंक की ब्रांच का शुभारंभ कर बैंक अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही।
प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को प्रेमनगर आश्रम में एक्सिस बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक की नई ब्रांच का शुभारंभ किया। उन्होने अपेक्षा की कि इस शाखा के खुलने से बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिल पायेंगी। श्री महाराज ने कहा कि एक्सिस बैंक की स्थापना 1993 में हुई थी और तब से आज तक सम्पूर्ण भारत में इनकी 5000 से अधिक शाखायें खुल चुकी हैं। वर्तमान में एक्सिस बैंक की 11000 एटीएम मशीनें कार्य कर रही हैं। उन्हांेने कहा कि प्रेमनगर आश्रम में भी एक्सिस बैंक की शाखा खुलने से इसका विस्तारीकरण होगा और खातों की संख्या में वृद्धि होगी। एक्सिस बैंक एक ग्राहक हितैषी बैंक है जो कि पूरे देश में सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। एशिया महाद्वीप में भी यह नम्बर वन है। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के सर्किल हेड रघुवीर सिंह चैहान, क्लस्टर हेड मुकेश सहानी, ब्रांच हेड अजय सिंह और गवमेन्ट एकाउंट हैड पंकज रावत भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *