Sat. Nov 23rd, 2024

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने दवा किट वितरित की

देहरादून । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में रविदास जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन ने कहा कि संत रविदास हमारे प्रेरणा स्रोत हैं उनकी शिक्षा आज भी हमें प्रेरणा देती है।
उन्होंने छुआछूत और जातिवाद को खत्म कर आपसी सद्भाव एवं प्रेम से रहना सिखाया जिसके लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। संत रविदास ने भक्ति आंदोलन की भी शिक्षा जिससे हमें शिक्षा मिलती है कि हमें आपसी मतभेद भूलकर प्रेम से रहना चाहिए। इस अवसर पर संत रविदास के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संगठन द्वारा निरंतर अब तक लगभग 2000 किट ऐसे स्थानों पर दी जा चुकी हैं जहां इनकी आवश्यकता थी और उनका उपयोग भी सही जगह हुआ। यह किट्ट संगठन को एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी एवं क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है जिसके लिए है अतुल जैन का धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश सलाहकार तिवारी, प्रदेश महासचिव सारिका चौधरी, प्रदेश सलाहकार जितेंद्र दंडोना, प्रदेश सचिव अमित अरोड़ा, के राम बाबू एवं स्थानीय अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *