Sat. Nov 23rd, 2024

मूर्ति विसर्जन पर यमुना में रोक,लगेगा 50 हजार रुपये जुर्माना

दिल्ली: हर साल काफी तादाद में नदी या जलाशयों में मूर्ति विसर्जन किया जाता है जिससे जल प्रदूषण की समस्या खड़ी हो रही है इसे देखते हुए इस साल दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने यमुना नदी और जलाशयों में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है। इस आदेश को न मानने वालों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। जबकि, सभी संबंधित विभागों को रोकथाम को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये हैं। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आमतौर पर गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा के समय प्रतिमाओं को यमुना नदी या अन्य जलाशयों में विसर्जित किया जाता रहा है।

ये बात अलग है कि पिछले तीन सालों में इस पर सख्ती से रोक लगाई जाती रही है। इसी क्रम में गणेश उत्सव और दुर्गा पूजा को करीब देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से एक बार फिर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें नदी और जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन को प्रतिबंधित करते हुए पचास हजार रुपये का जुर्माना या कैद की सजा की चेतावनी दी गई है।

आपको बता दें कि डीपीसीसी ने शहरी स्थानीय निकायों को मूर्ति विसर्जन के लिए आवासीय क्षेत्रों के निकट कृत्रिम तालाब बनाने के लिए भी कहा है। बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को शहर में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां ले जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है। नगर निकायों से कहा गया है कि वे सभी अंचल कार्यालयों को अवैध मूर्ति निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *