Sun. Nov 24th, 2024

मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के लिए देश की जनता से माफी मांगे बीजेपीः आप

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने आज एक बयान जारी करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल द्वारा मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई जिसके चलते आज कई मुस्लिम देशों द्वारा भारत से निर्यात सामान का बहिष्कार किया जा रहा है जिससे हमारे कई व्यापारियों को भारी नुकसान के साथ बेईज्जती का सामना करना पड रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत की इंटरनेशनल बेईज्जती करवाई है। पूरी दुनिया में आज भारत का सिर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कृत्यों से नीचा हुआ है। उन्हेांने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति के कारण आज भारत के 130 करोड लोगों को जो अपमान सहना पड रहा है उसके लिए बीजेपी और पीएम मोदी ही जिम्मेदार हैं। देश की आजादी के 75 सालों में आज तक किसी प्रधानमंत्री ने भारत को इतना अपमानित नहीं करवाया ।
वहीं गढवाल मीडीया प्रभारी रविन्द्र आनंद ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति के कारण अलग अलग देशों में हमारे देश के राजदूतों को बुलाकर माफी मंगवाई जा रही है। इससे बडी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि गलती बीजेपी के लोग करें लेकिन सजा भारत की 130 करोड जनता क्यों भुगते।
उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले को दबाने के लिए जबरन सत्येन्द्र जैन का मामला उठा दिया गया ताकि उनके प्रवक्ता द्वारा किए गए कृत्य पर पर्दा डाला जा सके,लेकिन देश की जनता ने आंखों में पट्टी नहीं बांधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में नफरत फैलाने का काम करती आई ह और समय आने पर उनको जरुर इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी हमेशा से ही सर्व धर्म की बात करती आई है और सभी धर्म के लोगों का सम्मान करती है। पीएम मोदी को देश की जनता से तुंरत माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *