Sun. Nov 24th, 2024

राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

देहरादून। हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस के जनपद हरिद्वार के विधायकों एवं पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं हरिद्वार पंचायत चुनाव प्रभारी विजय सारस्वत के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयोग, देहरादून में निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात करेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन एवं हरिद्वार पंचायत चुनाव प्रभारी विजय सारस्वत ने बताया कि हरिद्वार जनपद में शीघ्र ही पंचायत चुनाव सम्पन्न होने हैं जिसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया गतिमान है। इसी संदर्भ में जनपद हरिद्वार के कांग्रेस विधायकों एवं पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल 13 जुलाई, 2022 को अपराह्र 12ः00 बजे राज्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट से मुलाकात कर कंाग्रेस पार्टी का पक्ष रखेगा।
विजय सारस्वत ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी पंचायतों में आरक्षण की विरोधी नहीं हैं परन्तु राज्य सरकार के दबाव में गलत तरीके से निर्धारित किये गये आरक्षण का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों में चक्रीय क्रम में आरक्षण सुनिश्चित किया जाता है परन्तु भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा हरिद्वार पंचायतों चुनों में जिला निर्वाचन अधिकारियों पर मनमाने ढंग से आरक्षण सुनिश्चित करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए हरिद्वार चुनावों में नियमानुसार आरक्षण तय करने का अनुरोध करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *