Sat. Nov 23rd, 2024

विश्व एड्स दिवस: साईं इंस्टिट्यूट के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के जरिए किया जागरुक

अभिज्ञान समाचार/देहरादून। “वर्ल्ड एड्स डे” के मौके पर राजपुर रोड स्थित साई ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग के ज़रिये लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया व इससे बचाव के तरीके भी बताए गए। प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूट के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।पोस्टर प्रतियोगिता में फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की आर्य दिप्ता व अबील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा, वाईस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल संध्या डोगरा, डायरेक्टर अकादमिक्स जीबी सेबस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आर.के सूद भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि

प्रतियोगिता का आयोजन दीपिका रावत, नूपुर अरोरा, रितिका डिमरी ने किया। निर्णायक की भूमिका में प्रिंसिपल नर्सिंग डिपार्टमेंट प्रियंका शर्मा, एचओडी फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट डाॅ मनीष झा, एचओडी बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट श्रुति अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की आर्य दिप्ता व अबील ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की जिगिशा सेन व श्रीपणा ने तथा तृतीय स्थान मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की सृष्टि व महक के साथ एमएलटी डिपार्टमेंट के गीतांजली व खुशबू ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के जरिए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया व साथ ही साथ इससे बचाव के तरीके भी बताए गए। सभी छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के दौरान एचओडी मैनेजमेंट सुबोध बुड़ाकोटी, मुनीष कुमार, जीतेन्द्र श्रीनिवासन, अनामिका रैगम्यी, दीपीका जलाल, मेघा, प्राची मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *