Sat. Nov 23rd, 2024

वाहन चालकों को सरकार ने जारी की राहत की किश्त

अभिज्ञान समाचार/देहरादून।

कोविड 19 के दौरान वाहन चालकों को हुए आर्थिक नुकसान को मद्देनजर रखते हुए धामी सरकार ने राहत की पहली किश्त जारी कर दी है।

इस पैकेज के तहत राज्य में पंजीकृत सार्वजनिक सेवायानों के कुल पंजीकृत 103235 चालकों, परिचालकों और क्लीनर्स को 2 हजार रुपये प्रति माह की दर से अगले 6 माह तक सीधे खातों में भेजी जा रही है । इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 12388.30 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं ।

इसके तहत प्रथम चरण में कुल मांग का 25 प्रतिशत अर्थात 3097.05 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से परिवहन आयुक्त के निवर्तन पर रखे जाने के लिए परिवहन आयुक्त, के नाम से संचालित खाते में हस्तान्तरित कर दिये गये हैं । यह धनराशि 13 अगस्त को ही खाते में जमा कराई जा चुकी है। आवेदन के लिए ऑनलाईन पोर्टल की व्यवस्था उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा सभी पात्र चालकों / परिचालकों / क्लीनर्स के ऑनलाईन पंजीकरण हेतु एनआईसी के सहयोग से ग्रीन कोर्ड पोर्टल बनाया गया । पोर्टल पर सम्बन्धित चालकों / परिचालकों / क्लीनर्स द्वारा ऑनलाईन पंजीकरण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *