Sat. Nov 23rd, 2024

शिक्षक बनने का सपना लिए युवक बना एटीएम क्लोनिंग एक्सपर्ट

अल्मोड़ा: ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी टीम को एटीएम क्लोनिंग से धोखाधड़ी करने वाला 20 हजार के शातिर ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।आपको बता दें कि कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत अभियोग में गैगस्टर एक्ट बनाम नवनीत शुक्ला आदि 03 लोगों के विरुद्ध अभियोग में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये काफी प्रयास करने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न हो पाने पर नवनीत शुक्ला के विरुद्ध में मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था ।

एसएसपी अल्मोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष न्यायाधीश गैगस्टर एक्ट द्वारा मफरूर अभियुक्त नवनीत शुक्ला के विरुद्ध स्थायी वारन्ट जारी किया गया था। स्थायी वारन्ट की तामील व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर दिनांक 07.09.2022 को नवनीत शुक्ला को थाना मनकापुर क्षेत्र जनपद गौण्डा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त नवनीत द्वारा संगठित होकर समाज में गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से लोगों के साथ तकनीकी रूप से धोखाधड़ी कर स्किमिंग डिवाइस की मदद से एटीएम का डाटा चुराकर’ इसके द्वारा एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित’ करता था।नवनीत शुक्ला बीएड,एमएड शिक्षा प्राप्त है नौकरी ना मिलने पर शीघ्र धन कमाने की लालसा में एटीएम क्लोनिंग कर ठगी का काम कर रहा था। वर्तमान में नवनीत ठेकेदारी बिल्डिंग बनाने का कार्य करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *