शिक्षा भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को लेकर मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन
लखनऊ: योगी सरकार के सुशासन के बावजूद बहुत से ऐसे मुद्दे हैं जिस पर असंतोष नजर आता है खासतौर से रोजगार को लेकर। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि 12460 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि यह अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।
इसी से नाराज अभ्यर्थियों ने राजधानी में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की ।
इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने मंत्री के आवास के बाहर नारेबाजी की और सुंदरकांड का पाठ कर अपना विरोध जताया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।