Sun. Apr 20th, 2025

श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्ववाधान मे बसंत पंचमी का त्यौहार श्रद्धा पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया।
प्रातः नितनेम के पश्चात भाई सतवंत सिंह ने शब्द बसंत चड़िआ फूली बनराय का शब्द गायन कर संगत को निहाल किया, भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द हर का नाम धियाये के हो हो हरिया भाई का गायन किया।
ज्ञानी हरदियाल सिंह ने कहा कि बसंत ऋतु के आने से बनस्पति प्रफुलित हो जाती है ठीक उसी तरह यह प्राणधारी केवल उसी समय प्रफुलित होते हैँ ज़ब यह मन को प्रभु के साथ जोड़ते है। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात संगत को पीले मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, राजिंदर सिंह राजा, भाई मोहब्त सिंह आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *