Sat. Nov 23rd, 2024

सरिया चोर को पकड़ने में ऊधम सिंह नगर पुलिस फेल

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस की कार्यशैली पर ऐसे ही सवाल नहीं उठते हैं। मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन छात्रावास से सरिया चोरी हो गई, वह भी कलक्ट्रेट परिसर से। हैरानी यह है कि तहरीर मिलने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस मामले की जांच नहीं कर सकी। यहां तक आरोपितों के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं हुआ।
इस प्रकरण को कुमाऊं डीआइजी ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच नैनीताल पुलिस को सौंप दी। इससे यूएस नगर पुलिस की किरकिरी हो रही है और लोग तरह तरह के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं कि जब सरिया चोरी मामले का पर्दाफाश यूएस नगर पुलिस नहीं कर पा रही है तो बड़े अपराध को कैसे कंट्रोल करेगी।मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन छात्रावास के कई क्विंटल सरिया चोरी होने के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पहले मामले की जांच सिडकुल थाना पुलिस को सौंपी गई थी, लेकिन पर्दाफाश करने में नाकाम पुलिस सिर्फ इंटरनेट मीडिया पर अपने गुडवर्क दिखाकर वाहवाही लूटने में ही मस्त है।
उीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने मामले की जांच ऊधम सिंह नगर पुलिस से हटाकर अब नैनीताल पुलिस को सौंप दी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है है कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस कितना काम कर रही है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी सिडकुल की एलायड कंपनी में लाखों रुपये के कॉपर के तार चोरी के मामले में पुलिस पर इसी प्रकार से सवाल खड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *