Sat. Nov 23rd, 2024

सीएम का बयान लोकतंत्र पर लगातार चोट करने और अन्य पार्टियों में तोड़फोड़ की करता है पुष्टिः जोत सिंह बिष्ट

देहरादून। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री ने कल देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड की गतिविधियों पर एक बयान दिया जो देवभूमि में भाजपा के लोकतंत्र पर लगातार चोट करने और दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ करने के षड्यंत्र की पुष्टि करता है। मुख्यमंत्री जी का यह बयान जिसमें उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में एक पर्यटक की तरह आई और वापस चली गई उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। हकीकत में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में और पंजाब में माननीय भगवंत मान जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकारें जिस तरह से आम आदमी की बुनियादी समस्याओं का कदम दर कदम समाधान करते हुए देश की जनता के मन में अपनी सरकारों के कामकाज के प्रति जो मजबूत विश्वास पैदा कर रही है और जिसकी बदौलत आज, हिमाचल और हरियाणा में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं उस से घबराकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी इस तरह की गैरजिम्मेदाराना  बयानबाजी कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं कि उन्होंने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की मजबूत उपस्थिति को स्वीकार किया है।
मुख्यमंत्री कल दिल्ली में थे दिल्ली में पिछले 5 दिन से उत्तराखंड की एक बेटी सरला रावत लापता है, उनको चाहिए था कि आम आदमी पार्टी की चिंता छोड़कर पहले दिल्ली पुलिस से सरला रावत को ढूंढने के लिए अपने सरपरस्त गृह मंत्री अमित शाह के दरवाजे पर दस्तक देते, उनको आम आदमी पार्टी की चुगली करने या बुराई करने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है, उनको मुख्यमंत्री इसलिए बनाया गया है कि वह उत्तराखंड राज्य की जनता के सिर पर उनकी सरकार ने जो 1लाख करोड़ से अधिक का कर्जा लाद दिया है, उससे राज्य को कर्ज मुक्त करने के लिए राज्य के संसाधन कैसे बढ़ाएं जाएं। आज राज्य का प्रत्येक नागरिक 66000 रुपए का कर्जदार है। सीएम साहब को इस पर बयान देना चाहिए।
आज के दिन राज्य के सामने चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की सख्त आवश्यकता है। सरकार की बदइंतजामी से 20 दिन में लगभग 60 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। सरकार यात्रियों के ठहरने खाने आने जाने की व्यवस्था नहीं कर पाने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर रही है। हरिद्वार ऋषिकेश में यात्री दरबदर भटक रहे हैं, कोई उनको सही राह दिखाने वाला नहीं है। सीएम चंपावत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मंदिरों में मन्नत मांगने में व्यस्त हैं तो पर्यटन मंत्री दुबई और दिल्ली में आनंद ले रहे हैं। जब उनसे सवाल पूछो तो वह अपने तथाकथित पर्यटन सर्किट का नाम गिना देते हैं। सरकार को समझ होती तो अतिरिक्त संख्या में आए यात्रियों को चार धाम से हटकर राज्य के अन्य प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थलों, सिद्ध पीठों ,शक्तिपीठों के दर्शन के लिए समझा कर प्रेरित करती।
सीएम और सरकार अगर जवाबदेही से काम करती तो आज राज्य के वह युवा कोरोना योद्धा जिन्होंने कोरोन की पहली और दूसरी लहर में अपना जीवन दाव पर लगाकर लोगों का जीवन बचाया और सरकार की इज्जत बचाई ,उनको इस भीषण गर्मी में धरने पर ना बैठना पड़ता। राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार अपनी इस दूसरी जीत के बाद तानाशाह होती दिख रही है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के अंदर अगले कुछ महीनों में अपने जांबाज साथियों जो माननीय अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों में विश्वास रखते हैं के माध्यम से धरातल पर एक मजबूत नेटवर्क तैयार करके दिखाएगी। मुख्यमंत्री जी आप की चिंता छोड़िए आप पहले अपने विधायक हॉस्टल की चिंता कीजिए, जो विधायक आवास कम और कूड़ा खाना ज्यादा लगता है। आम आदमी पार्टी संघर्षों से तप कर निकली  पार्टी है, बीते 10 सालों में पार्टी ने एक नहीं अनेकों अनुकूल और विपरीत स्थितियां देखी है और आगे बढ़ती रही है ऐसे ही उत्तराखंड में भी होगा। कहते हैं कि कुछ पत्तों के झड़ जाने के बाद पेड़ वीरान नहीं होते पतझड़ के बाद ही बसंत आता है। इस दौरान रविन्द्र आनंद और उमा सिसोदिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *