Sat. Nov 23rd, 2024

सीजेएम कोर्ट में यूट्यूबर बॉबी कटारिया का सरेंडर,मिली जमानत

देहरादून: 10 अगस्त को सड़क पर ट्रैफिक रूकवाकर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद 11 अगस्त को यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाने में रिपोर्ट करी गई थी जिस पर देहरादून में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

जानकारी के अनुसार सड़क पर ट्रैफिक रोक कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आखिरकार आज शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर ही दिया,हालांकि उसे जमानत मिल गई है जिसका कैंट पुलिस ने विरोध किया है। एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार की कोर्ट ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जमानत दे दी।

यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था आज शुक्रवार को कटारिया दिल्ली से 11 वकीलों को लेकर कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट ने 25 हजार रुपये के जमानती बॉन्ड पर कटारिया को जमानत दे दी। इससे पहले गुरुवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया की देहरादून कोर्ट में पेशी होनी थी,लेकिन कटारिया दून पुलिस को चकमा दे गया था। देहरादून कोर्ट से दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ था।

दून पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही लेकिन बॉबी कटारिया पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया था। इसके बाद देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई। जबकिं कुर्की प्रक्रिया के अंतर्गत धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *