Fri. Nov 22nd, 2024

सुरक्षा के नाम पर युवाओं और देश के साथ मजाक कर रही सरकार :प्रीतम सिंह

देहरादून: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि युवाओं कि हित की बात करने वाली भाजपा सरकार अग्निपथ योजना लाकर रोजगार के नाम पर नमक छिड़कने का काम किया है। बिना संवाद के इतना बड़ा निर्णय लेना सुरक्षा के नाम पर मजाक किया जा रहा है। कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और योजना की वापसी तक आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन को जारी रखेगी। रविवार को चकराता रोड स्थित एक होटल में प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के छह से अधिक विधायकों के साथ पत्रकार सम्मेलन में यह बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को जन्मदिन पर बधाई दी।

प्रीतम सिंह ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर देश के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एक के बाद एक गलत निर्णय लिए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री को इस अग्निपथ योजना पर संसद में चर्चा करनी चाहिए थी। लेकिन बिना संवाद के इस योजना सरकार लेकर आ गई। इसी का नतीजा है कि आज युवा देश भर के सड़कों पर विरोध में उतर आए हैं। सेना के अधिकारी भी इस योजना को लेकर चिंता में पड़े हुए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि अग्निपथ योजना में बहुत कुछ साफ नहीं है कि आखिर अग्निवीरों का भविष्य क्या है। नौजवान साथी पूछ रहे हैं कि चार साल के बाद क्या होगा। जो सेना से जुड़े सीक्रेट युवाओं के हाथ लगेंगे जब वे 4 साल के बाद सेना से बाहर आ जाएंगे तो उसका क्या होगा ? यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। कांग्रेस पार्टी युवाओं का सम्मान करती है और उनका समर्थन करती है।

कृषि कानून की तरह इस योजना को भी सरकार को वापस लेना होगा। कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करती है। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्र को चार दिन में समाप्त कर दिया। यह राज्य और जनता के हित में ठीक नहीं है। कांग्रेस सभी विधायक जीते और हारे विधायक उम्मीदवारों के साथ महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर आंदोलन करेंगे। विधायक मनोज तिवारी, रवि बहादुर और मयूख महर ने योजना की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि जनहित विषयों पर सरकार का रवैया उदासीन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *