Sat. Nov 23rd, 2024

सूचना निदेशालय में 8 अगस्त से पत्रकारों व परिजनों को लगेगी बूस्टर डोज

देहरादून। प्रभारी सचिव व मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डाॅ0 आर राजेश कुमार के निर्देश के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक, सोशल मीडिया के पत्रकार एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड की निशुल्क टीकाकरण (बूस्टर डोज) हेतु 08 अगस्त से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी सचिव व मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को पत्र जारी कर, संबंधितों को लाभान्वित करने की अपेक्षा की है। उक्त के क्रम में अपर निदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग डाॅ0 अनिल चंदोला ने कार्यवाही करते हुए अवगत करया है कि सूचना निदेशालय परिसर (रिंग रोड लाडपुर) में 08 अगस्त को प्रातः 10 बजे से निशुल्क बूस्टर डोज लगाये जाने हेतु स्थान उपयुक्त है। शिविर में जिला एवं राज्य स्तर के पत्रकार एवं उनके परिजन हेतु प्रतिदिन लगभग 600 की संख्या लाभान्वित कराया जाय। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सहायक निदेशक, जिला सूचना अधिकारी ने राज्य जिला स्तरीय समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि जिन मीडिया प्रतिनिधियों एवं उनके परिजनों को बूस्टर डोज नहीं लगा है वह सूचना निदेशालय परिसर में आयोजित टीकाकरण शिविर में उपस्थित होकर निशुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते है। इस दौरान अपना आधार कार्ड साथ रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *