Sat. Apr 19th, 2025

स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

रुड़की। पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक महिला को 9.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी आबकारी एक्ट में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
कलियर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एसआई शिवानी नेगी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। जब वह हज हाउस के पास पहुंचे तो उन्हें वहां पर सड़क के किनारे यूकेलिप्टिस के पेड़ों के पास एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। महिला पुलिस को देखकर भागने लगी और अपने कपड़ों से कुछ निकालकर फेंकने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने पीछा किया तो महिला स्मैक की पुड़िया फेंक रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम जहीरा निवासी बन्दा रोड महिग्रान रुड़की हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी हज हाउस के सामने कलियर बताया हैं। मनोहर सिंह भंडारी के अनुसार पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक युवक से स्मैक खरीदकर कलियर के आसपास में बेचती है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *