Fri. Nov 22nd, 2024

हरिद्वार:नहीं बख्शा जज को साइबर ठगों ने ,खाते से उड़ाए 1.5लाख

हरिद्वार: उत्तराखण्ड साईबर ठगों के लिए साफ्ट टारगेेट बन गया है। पुलिस की लाख धड़पकड़ करने के बावजूद साईबर ठगों के हौंसले बुलंद है लिहाजा वो अब किसी भी अधिकारी को अपने रडार पर ले लेते हैं। ऐसा ही एक वाक्या धर्मनगरी हरिद्वार का सामने आया है जहां साईबर ठगों ने एक जज को अपना निशाना बनाया हे।

मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप पर परिचित बन कर मैसेज भेजने के बाद हरिद्वार के जिला जज से डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साठबर ठगी की रिपोर्ट सिडकुल थाने में लिखा कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के मोबाइल फोन पर किसी अनजान नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया।

जिसमें उनके एक परिचित का नाम लेकर उनसे 10 हजार रुपये के 15 अमेजान पे ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और उसका पैसा शाम तक वापस करने की बात लिखी थी।जिस पर अपर जिला जज ने गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया गया। कुछ देर बाद उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब हो गए।

बाद में नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है।जब ये पता चला कि परिचित ने उनको कोई मैसेज नहीं भेजा था तब एडीजे ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सिडकुल ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *