अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन
रुद्रपुर । किसान मोर्चा और मजदूरों ने डीएम कार्यालय के गेट पर अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। साथ ही कहा कि जब तक सरकार इस योजना वापस नहीं ले लेती है, तब तक किसान और मजदूर युवाओं के साथ खड़े रहेंगे।
देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। रुद्रपुर में भारतीय किसान यूनियन और मजदूर संगठनों ने योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गेट पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। किसानों का कहना है कि बॉर्डर पर उनके ही बेटे खड़े हैं। ऐसे में उनका युवाओं के साथ समर्थन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के बहाने सेना का निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से योजना को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाती है, तब तक उनका शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा।