Sun. Nov 24th, 2024

अग्निपथ योजना: राजधानी दून में अर्धनग्न होकर युवाओं का विरोध प्रदर्शन

देहरादून: अग्निपथ के अग्निवीरों में इस योजना को लेकर खासी नाराजगी है जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। देश के ज्यादातर हिस्सों में अग्निवीर आगजनी और तोड़फोड़ पर उतारू हैं। आज बड़ी तादाद में युवाओं ने देहरादून के परेड ग्राउंड में पहुंचना शुरू कर दिया है यहां पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

युवाओं की मांग है कि वह योजना को वापस लें इससे युवाओं को नुकसान होगा। कई युवा इनमें ऐसे है जो सालों से सेना भर्ती की तैयारी रहे हैं उन्होंने कहा कि चार साल की नौकरी में उन्हें कोई फायदा नहीं है। इसी के चलते युवा सचिवालय कूच करने की तैयारी में जुटे हैं। युवाओं में इस बात को लेकर आक्रोश है कि उनकी भर्तियां रद्द क्यों की गई है वहीं उनका कहना है कि वह 3 से 4 साल तक तैयारी कर रहे हैं अब 4 साल की नौकरी से उनको क्या फायदा होगा। आपको बता दें कि युवा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हाथों में तिरंगा लेकर भारत मां की जय के नारे लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *