Sat. Apr 19th, 2025

अग्निवीरों को उत्तराखंड में सबसे पहले मिलेगी प्राथमिकता: सीएम

उधमसिंहनगर: आज भाजपा कार्यालय में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे सीएम ने एक सममान समारोह में आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया,इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के द्वारा आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की गई थी। साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य में अग्निवीरों को नौकरी में सबसे पहले प्राथमिकता देने की बात कही।

सीएम नेआपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में कहा कि वे सेनानियों को सम्मानित कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान पूरे देश में लोकतंत्र सेनानियों का अहम रोल था। नारा था की सिंहासन खाली करो जनता आ रही है। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अग्निवीरों को प्रदेश में सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी उन्होंने कहा कि युवा विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें।

उन्होंने कहा कि आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र में सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया था। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उनकी उपलग्धि में कहा कि पिछले आठ वर्षो में पीएम मोदी के कार्यकाल को देखे तो इससे पहले लोगों में निराशा आ गई थी। पीएम मोदी के कार्यकाल में लोगों में आस जगी है।हर क्षेत्र में नई कार्य संस्कृति जो आई है उसमे शॉर्टकट नहीं है। आठ वर्षो में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। जिसे पहुंचाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। 2014 से पहले जो भी योजनाएं बनती थी वह कुछ लोगों को ध्यान में रखकर बनती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *