Sat. May 3rd, 2025

अल्पसंख्यक कल्याण भवन में कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान

देहरादून: उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण प्रादेशिक अधिकारी कर्मचारी संगठन की ओर से भगतसिंह कॉलोनी स्थित अल्पसंख्यक कल्याण भवन में आज सवच्छता के दृष्टिगत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के दौरान संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूरे भवन में साफ सफाई की और सभी को स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई।

साथ ही संगठन ने ये भी फैसला लिया कि हर माह स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। वहीं क्षेत्रिय पार्षद हुकुम सिंह गड़िया ने भी इस सवच्छता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया जिसका संगठन की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया। वहीं संगठन द्वारा चलाये गया सवच्छता अभियान की निदेशक व उपनिदेशक द्वारा सराहना की गई।

इस दौरान विधि अधिकारी रमेश लाल टम्टा, निगम के उप महाप्रबंधक यशवंत सिंह राणा, क्षेत्रीय पार्षद हुकुम गडकरी, संगठन अध्यक्ष बीपी त्रिवेदी, महासचिव नौशाद अली खान, होशियार सिंह बोरा, राजेंद्र पंत, निधि रावत, पुष्पा मिश्रा, प्रकाश दानू, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *