Sat. Apr 19th, 2025

अस्तपाल के रेफर सेंटर बनने पर विधायक ने नाराजगी जताई

टिहरी। वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में विधायक किशोर उपाध्याय ने अस्तपाल को रेफर सेंटर बनने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि डॉक्टर इसे गंभीरता से लेकर स्थिति में सुधार करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निशुल्क जांच से संबंधित जानकारी का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही निशुल्क जांच संबंधी सूचना बोर्ड चिकित्सालय में लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिकित्सालय में होने वाले अल्ट्रासाउंड का ब्लॉक वाइज रोस्टर बनाकर प्रचार-प्रसार करें। अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहन चालकों के 14 पद रिक्त चल रहे हैं, जिन्हें भरे जाने के लिए शासन स्तर से निरन्तर पत्राचार किया जा रहा। बैठक में चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग, नेत्र रोग विभाग, आकस्मिक विभाग के लिए सामग्री क्रय करने, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के लिए एक मोबाइल हैंडसेट क्रय करने, कुर्सियां, आलमारी, रैक, चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनवाने, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्षद्वार में एल्युमीनियम पार्टिशन कराये जाने, वैक्सीनेशन कक्ष तथा टेलीमेडिसन को कंप्यूटर, प्रिंटर व यूपीएस क्रय करने, ऑपरेशन थियेटर के लिए एक ओटी लाइट क्रय, आईडीएसपी लैब का रिनोवेशन, कार्यालय में रंगाई-पुताई, अनुरक्षण कार्य किये जाने के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही चिकित्सालय में एक शव वाहन क्रय करे पर भी चर्चा हुई। बैठक नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली, वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह, सांसद प्रतिनिधि जीतराम भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *